एसपी डॉ. कौस्तुभ ने दी जानकारी महराजगंज: कोल्हुई पुलिस ने गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसौना एआरटीओ चेकपोस्ट के सामने टूरिस्ट और नेपाल जाने वाले वाहनों की जांच के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में दो फर्जी एआरटीओ कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 हजार रूपये, रिसिप्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है.
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि गोरखपुर के रहने वाले बस चालक श्याम मोहन ने कोल्हुई थाने पर सूचना दी कि गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसौना स्थित पुराने एआरटीओ चेक पोस्ट के पास सम्राट गोस्वामी और सुनील कुमार परिवहन विभाग का कर्मचारी बताकर नेपाल जाने और आने वाले बस और ट्रक ड्राइवरों से कागजात चेकिंग के नाम पर डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहे हैं. इस प्रकरण में कोल्हुई पुलिस ने एआरटीओ विभाग से सम्पर्क किया.
इसे भी पढ़े-भ्रष्टाचार पर एसपी का शिकंजा, अवैध वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
इस पर एआरटीओ विभाग ने बताया कि उस प्वाइंट पर कार्यालय का कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं है. बस चालक की सूचना पर केस दर्ज कर कोल्हुई पुलिस ने जांच-पड़ताल की. परसौना एआरटीओ चेकपोस्ट के सामने अवैध वसूली देख पुलिस टीम ने मौके से सुनील कुमार और सम्राट गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी में दोनों के पास से वसूले गए 16 हजार रुपये नगद, डीएल की छाया प्रति बरामद की गयी है. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रकरण में सुनील कुमार और सम्राट गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया गया है. बता दें कि इसके पहले भी वाहन चालकों की शिकायतों पर कोल्हुई जिले के एआरटीओ, पीटीओ समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस कार्रवाई से कुछ दिन तक नेपाल जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली का कारोबार ठप हो गया था. अब उसी चेकपोस्ट की आड़ में फिर से वसूली शुरू होने की सूचना मिलते ही कोल्हुई पुलिस ने शिकंजा कस दिया है.
यह भी पढ़े-ऑपरेशन के नाम पर अवैध वसूली, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिये जांच के निर्देश