उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और गोताखोर जिसे नहर में ढूंढ रही थी वह दूसरे प्रेमी के साथ मिली, नहर पर छोड़ा था सुसाइड नोट - महाराजगंज में छात्रा प्रेमी के साथ गिरफ्तार

महाराजगंज में आत्महत्या की झूठी सूचना देने वाली छात्रा को दूसरे प्रेमी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नदी में छात्रा का शव ढूंढने के लिए तीन से सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 11:06 PM IST

छात्रा अपने प्रेमी के साथ गिरफ्तार

महाराजगंज:शहर के एक इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा की सुसाइड नोट पर पहले प्रेमी व उसके मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अब पुलिस की जांच में चौंकाने वाली तथ्य सामने आया है. जिस छात्रा की आत्महत्या के आरोप में पुलिस अभियोग दर्ज कर शव ढूंढने के लिए पिछले तीन दिन से हलकान थी. वहीं छात्रा अपने दूसरे प्रेमी के साथ परतावल क्षेत्र के जायसवाल मैरेज हाल में छिपी हुई थी. पहले प्रेमी को फंसाने के लिए छात्रा ने पूरा षड्यंत्र रचा था. इस मामले में पुलिस ने छात्रा के दूसरे प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. वहीं, अपनी आत्महत्या के लिए झूठी कहानी बनाने वाली छात्रा को भी पुलिस हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने केस दर्ज किया है. दोनों प्रेमी-प्रेमिका नाबालिग बताए जा रहे हैं.


गोताखोर और पीएससी जवान नहर में छात्रा को तलाशते रहेःएसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सोमवार को शाम साढ़े चार बजे बल्लो खास गांव के समीप नहर पटरी पर 11वीं की एक छात्रा का बैग, दुपट्टा व एक सुसाइड नोट मिला था. मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी. छात्रा के पिता की तहरीर पर सुसाइड नोट के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन की गई. सीओ सदर अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में अगले दिन मंगलवार को गोरखपुर से बाढ़ आपदा राहत केन्द्र में तैनात पीएसी 26वीं वाहिनी के जवानों को बुलाया गया. बल्लोखास से लेकर शिकारपुर तक पीएसी जवान स्टीमर से छात्रा की तलाश करते रहे. इसके अलावा गोताखोर भी लगाए गए थे.


राजस्थान के सीकर जिले तक हुई जांच:सुसाइड नोट में छात्रा ने आरोप लगाया था कि लक्ष्मीपुर एकडंगा के एक लड़के साथ वह एक साल तक रिलेशनशिप में रही थी. शादी का वादा कर लड़के ने उसके साथ शारीरिक संबंध में भी बनाए और बाद में शादी से मुकर गया. अब वह दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने छात्रा के पहले प्रमी की तलाश शुरू कर दी. पता चला कि वह राजस्थान के सीकर जिले में काम करने के लिए गया है. वहां एक धागा बनाने की फैक्ट्री में काम करता है. जिले की पुलिस ने राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस की मदद से छात्रा के पहले प्रेमी से पूछताछ की. उसके माता-पिता को भी हिरासत में लिया गया. इसी दौरान जांच में एक नया मोड़ आ गया. जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि छात्रा ने सुसाइड नहीं किया है. वह अपने दूसरे प्रेमी के साथ परतावल क्षेत्र के एक मैरिज हाल में छिपी हुई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रा व उसके दूसरे प्रेमी को हिरासत में ले लिया.


पहले प्रेमी को फंसाने की रची थी साजिश:छात्रा व उसके दूसरे प्रेमी की बरामदगी के बाद पूछताछ में जो जानकारी सामने आईस उसके मुताबिक छात्रा अपने पहले प्रेमी से नाराज चल रही थी. उसने पहले प्रेमी को फंसाने के लिए दूसरे प्रेमी के साथ मिल कर पूरी घटनाक्रम की साजिश तैयार की थी. पहले प्रेमी से किसी बात को लेकर नाराज थी. इसी दौरान वह पहले प्रेमी को छोड़ दूसरे प्रेमी से बात करने लगी थी. इसके बाद पहले प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश के तहत सोमवार को छात्रा ने दूसरे प्रेमी से शिकारपुर में मिलने का प्लान बनाया. छात्रा ने घर पर ही दो सुसाइड नोट लिखे.

प्रेमी से नहर पर रखवाया था आईकार्ड और सुसाइड नोटःइसके बाद शिकारपुर चौराहे पर पहुंचने के बाद छात्रा ने अपने हाथ से लिखे सुसाइड नोट, बैग व अन्य सामान दूसरे प्रेमी के हाथ से बल्लो खास गांव के समीप नहर की पटरी पर रखवा दिया. इसके पीछे छात्रा की मंशा थी कि पुलिस सुसाइड नोट देख भ्रमित होकर उसे मृत मान ले. इसके बाद छात्रा व दूसरा प्रेमी परतावल क्षेत्र के एक मैरिज हाल में कमरा ले लिया. जिसके पीछे छात्रा की मंशा थी कि जब तक मामला शांत ना हो जाए. तब तक वह मैरिज हाल में छिपे रहेंगे. लेकिन, पुलिस की जांच में साजिश फेल हो गया. छात्रा व उसके दूसरे प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं, पहले प्रेमी के माता-पिता को छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रेमी की बेवफाई से आहत छात्रा सुसाइड नोट छोड़ नहर में कूदी, बोली मम्मी-पापा मुझे माफ करना


यह भी पढ़ें: महराजगंज में पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या, प्रेमिका के घर पर बोरे में बंधी मिली लाश

Last Updated : Sep 27, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details