उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल से तस्करी कर लाए गए तीन टन टमाटर को नष्ट करने में खेल, कस्टम ने छोड़ा, पुलिस ने पकड़ा - तस्करी के तीन टन टमाटर

नेपाल से तस्करी कर गोरखपुर ले जाए जा रहे टमाटर (Tomato smuggling case from Nepal) से भरे दो पिकअप को पकड़ लिया गया. टमाटर की जांच में इन्हें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताते हुए इन्हें नष्ट करने की बीत कही गई.

महराजगंज
महराजगंज

By

Published : Jul 9, 2023, 9:48 PM IST

महराजगंज :इंडो-नेपाल बार्डर पर जांच व सुरक्षा एजेंसियां तस्करी के सामान को बरामद करती रहती हैं. कार्रवाई के लिए बरामद सामान समेत आरोपियों को कस्टम कार्यालय को सौंपा जाता है, लेकिन एक मामले को लेकर कस्टम विभाग सवालों में घिर गया है. मामला टमाटर से जुड़ा है. दाम में अंतर से इन दिनों नेपाल से टमाटर की तस्करी हो रही है. कस्टम के उड़नदस्ते ने निचलौल क्षेत्र से दो पिकअप पकड़े. इनमें तीन टन टमाटर लदे थे. वाहनों को नौतनवा कस्टम कार्यालय ले जाया गया. जांच में टमाटर को हानिकारक बताते हुए इन्हें नष्ट कराने की बात कही गई. कस्टम कर्मियों ने तीन टन टमाटर से करीब दस मिलो टमाटर ही नष्ट किया. शेष टमाटर को गोरखपुर मंडी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में नौतनवा थाना के सम्पतिहा पुलिस चौकी ने दोनों पिकअप को पकड़ लिया. इससे कस्टम विभाग सकते में आ गया. मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने सभी टमाटर नष्ट करा दिए.

हानिकारक बताकर टमाटर को नष्ट कराने के दिए थे निर्देश :

नौतनवा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि नौतनवा पुलिस ने संपतिहा चौकी के समीप टमाटर लदे दो पिकअप को पकड़ा. दोनों पिकअप में तीन टन टमाटर लदे थे. पिकअप नौतनवा की तरफ से गोरखपुर मंडी जा रही थी. जांच के लिए सोनौली में स्थित प्लांट क्वारंटाइन स्टेशन भेज दिया था. प्लांट क्वारंटाइन विभाग ने टमाटर को हानिकारक बताया. इसके बाद इन्हें नष्ट कराने की बात कही. बताया जा रहा है कि नौतनवा कस्टम ने बीते बुधवार की रात निचलौल क्षेत्र में टमाटर लदे इन दोनों पिकअप को पकड़ा था.

कुछ ही किलो टमाटर किए थे नष्ट :नौतनवा कस्टम विभाग शुक्रवार को टमाटर को नष्ट करने के लिए नौतनवा गैस गोदाम के पीछे डंडा नदी के किनारे दोनों पिकअप को लेकर पहुंची. विभागीय सूत्रों के अनुसार 10 से 15 किलो टमाटर जमीन पर गिराकर एक वाहन से कुचलकर नष्ट किया गया. इसके बाद बाकी के टमाटर नहीं नष्ट किए. मीडिया तक बात पहुंचने पर रात करीब 9 बजे दोनों वाहनों को दोबारा यह कहकर कस्टम कार्यालय ले आए कि शनिवार की सुबह सभी टमाटर नष्ट करा दिए जाएंगे. इसके बाद सुबह नष्ट नहीं किया गया. दोनों पिकअप टमाटर लेकर गोरखपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. नौतनवा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि एसएसबी के साथ पुलिस टीम संपतिहा चौकी के पास टमाटर लदे दोनों पिकअप को घेराबंदी के बाद पकड़ा था. वहीं कस्टम अधीक्षक विशाल मेहता का कहना है कि शुक्रवार की शाम अंधेरा होने की वजह से टमाटर नष्ट नहीं किया जा सका था. शनिवार की सुबह करीब 10 बजे इसे नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने यदि दोबारा से टमाटर लदे इन्हीं वाहनों को पकड़ा है तो इसकी जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें :महराजगंज में 80 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details