उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग में 1 करोड़ 97 लाख का घोटाला, इस जिले के किसानों सहित 114 लोगों पर मुकदमा दर्ज - महराजगंज कृषि विभाग में फर्जी बिल

महराजगंज कृषि विभाग (Maharajganj Agriculture Department ) में फर्जी बिल के माध्यम से करोड़ों रुपये गबन के मामले में एक साथ 114 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक द्वारा दी गई यह तहरीर पर केस दर्ज हुआ है.

Maharajganj Agriculture Department Fraud case
Maharajganj Agriculture Department Fraud case

By

Published : Aug 7, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 6:08 PM IST


महराजगंज:जनपद के कृषि विभाग में फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. उच्चाधिकारियों के आदेश पर विभाग के वरिष्ठ सहायक ने सदर कोतवाली पुलिस में सैकड़ों किसान और फर्म संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. एक साथ इतने किसानों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद किसानों में हड़कंप मच गया. कोतवाली पुलिस द्वारा एक साथ दर्ज यह सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है.

कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक अजीत कुमार पटेल ने सदर तहसील को दी तहरीर देकर बताया कि 2019-20 में कृषि विभाग ने कृषि यंत्रों के खरीद में अनुदान का भुगतान किया था. जिसमें जीएसटी जांच के लिए 20 व्यापारियों के 201 बिल जांच के लिए भेजे गए थे. लेकिन राज्य कर अधिकारी की जांच में बिल में अनियमितता सामने आई. बिल की कार्बन कॉपी और बिल के मुख्य पन्ने पर हस्ताक्षर, अंकों और अक्षरों में अंतर मिला. इससे बिल का सत्यापन नहीं हो पाया. साथ ही यह बात सामने आई कि कृषि यंत्रों के मूल्य 50 हजार से अधिक होने पर विक्रेता फर्म द्वारा ई-वे बिल जारी करना अनिवार्य है. लेकिन उसे जारी नहीं किया गया था. इसी तरह की अनियमितता कई बिलों में देखने को मिली. इस दौरान जांच के बाद अनियमितता सामने आने के बाद आरोपित किसान व फर्म के खिलाफ केस दर्ज कराया गया.

104 किसानों पर मुकदमें दर्जःकृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक ने बताया धोखाधड़ी से एक करोड़ 97 लाख 90 हजार 756 रूपये गबन कर लिए गए. जिसमें 104 किसान और 10 फर्म संचालक शामिल हैं. उन्होंने तहरीर में जांच रिपोर्ट के आधार पर लक्ष्मी गुप्ता (प्रोपराइटर) फर्म सर्वश्री एके ट्रेडर्स निवासी खरैया पोखरा गोरखपुर, ईशरावती देवी (प्रोपराइटर) फर्म राहुल ट्रैक्टर्स निवासी फरेन्दा महराजगंज साधना शुक्ला (प्रोपराइटर) फर्म कान्हव आटो सेल्स निवासी बैकुण्ठपुर महराजगंज, राजेश कुमार शुक्ल (प्रोपराइटर) फर्म अभिराज आटो सेल्स, निवासी नौतनवां महराजगंज, सेतु प्रसाद गौड़ (प्रोपराइटर) फर्म-सर्वश्री विशाल मशीनरी स्टोर्स निवासी आनन्दनगर महराजगंज, अभिषेक राय (प्रोपराइटर) फर्म- संजय एण्ड कम्पनी, निवासी निचलौल महराजगंज, लाल साहब सिंह (प्रोपराइटर) फर्म संत कबीर साहब इंटर प्राइजेज निवासी नौतनवां महराजगंज, शिवाजी सिंह (प्रोपराइटर) फर्म किसान आटो मोबाइल्स निवासी फरेन्दा रोड महराजगंज, प्रभुनाथ निवासी परतावल विकास खण्ड महाराजगंज को आरोपी बनाया है.

सिद्धार्थनगर के किसानों पर दर्ज मुकदमेंःलक्ष्मी देवी (पार्टनर) फर्म-सर्वश्री सुनील एजेन्सीज निवासी बांसी रोड सिद्धार्थनगर, कन्हैया लाल (प्रोपराइटर) फर्म- कन्हैया लाल मशीनरी स्टोर निवासी बस्ती रोड सिद्धार्थनगर, इसके अलावा ब्रम्हानन्द निवासी ग्राम सेमरा राजा विकास खण्ड, तज्जमुल निवासी ग्राम इमिलिया विकास खण्ड सदर, हदीसुननिशा निवासी ग्राम महुअवां राजा विकास खण्ड बृजमनगंज सज्जाद निवासी ग्राम असुरैना विकास खण्ड, वीर बहादुर सिंह निवासी ग्राम जारा विकास खण्ड नौतनवां, रामऔतार निवासी ग्राम हनुमानगिया विकास खण्ड नौतनवां, समीउल्लाह निवासी ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड बृजमनगंज, मनोज चैरसिया निवासी ग्राम पिपरा विशम्भरपुर विकास खण्ड फरेन्दा, बेचन निवासी ग्राम बोदना विकास खण्ड निचलौल, दुर्गावती निवासी ग्राम खालिकग विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, सत्यनारायण निवासी ग्राम कोनघुसरी विकास खण्ड नौतनवां, पल्टू निवासी ग्राम हरपुर विकास खण्ड फरेन्दा, राधेमोहन निवासी ग्राम समरधीरा विकास खण्ड लक्ष्मीपुर शामिल हैं.

इसके अलावा त्रिपुरेश निवासी ग्राम मिश्रौलिया विकास खण्ड बृजमनगंज, मारकण्डेय निवासी ग्राम सिरौली विकास खण्ड निचलौल, महेश यादव निवासी ग्राम लोहियानगर विकास खण्ड निचलौल, सुनीता निवासी ग्राम बडहरा राजा विकास खण्ड सदर, राममिलन निवासी ग्राम पोखरभिण्डा विकास खण्ड फरेन्दा, प्रभुनाथ यादव निवासी ग्राम घुघुली बुजुर्ग विकास खण्ड घुघुली, शंकर निवासी औराटार विकास खण्ड मिठौरा, प्रमोद निवासी ग्राम रघुनाथपुर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, दुखी निवासी ग्राम भुवनी विकास खण्ड घुघुली, मिथिलेश देवी निवासी ग्राम मुड़िला विकास खण्ड नौतनवां, रामसुमेर निवासी ग्राम बड़हरा विश्वनाथ विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, अद्या प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम पिपरिया करन्जहा विकास खण्ड घुघुली, गब्बू वर्मा निवासी ग्राम बहेरवा-बागापार विकास खण्ड सदर, बिजुली निवासी ग्राम मानिक तालाब विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के रहने वाले है.

वहीं आनन्द कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम बनरसिया खुर्द विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, प्रमिला निवासी ग्राम बेलहिया विकास खण्ड नौतनवां, राजेश अरविन्द निवासी ग्राम महदेवा बुजुर्ग विकास खण्ड फरेन्दा, प्रमोद निवासी ग्राम धुसवां खुर्द विकास खण्ड बृजमनगंज, जगन्नाथ प्रसाद निवासी ग्राम तुलसीपुर विकास खण्ड फरेन्दा, कैलाशी निवासी ग्राम महदेइयां विकास खण्ड नौतनवां, रितेश यादव निवासी ग्राम हनुमानगिया विकास खण्ड नौतनवां, वासदेव निवासी ग्राम फरेन्दा विकास खण्ड नौतनवां, मालती देवी निवासी ग्राम हरखपुरा विकास खण्ड नौतनवां, अर्जुन यादव निवासी ग्राम पिपराबाबू विकास खण्ड सदर, गंगाधर निवासी ग्राम चैका विकास खण्ड धानी, कैलाश यादव निवासी ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड बृजमनगंज, चन्दन यादव निवासी ग्राम मथुरानगर विकास खण्ड फरेन्दा, हरिकेश निवासी ग्राम पिपराखल्ली विकास खण्ड फरेन्दा शामिल हैं.

विकास खण्ड नौतनवां क्षेत्र के किसानःइसके अलावा नामजद लोगों में जनार्दन निवासी ग्राम कोहड़वल , गुड़िया यादव निवासी ग्राम गंगापुर, सीमा देवी निवासी ग्राम बरईपार, राजकिशोर निवासी ग्राम शिवपुरी , धर्मेन्द्र निवासी ग्राम महदेइयां, अंगीरा देवी निवासी ग्राम तरैनी, नागेन्द्र यादव निवासी ग्राम महदेइयां, अनूपा देवी निवासी ग्राम सेमरहना, रामअवध निवासी ग्राम नरायनपुर , शहाबुद्दीन निवासी ग्राम नौनिया, फुलेश्वरी निवासी ग्राम बेलहिया, राधेश्याम निवासी ग्राम बरईपार, सुर्यमन निवासी ग्राम रामनगर, जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम त्रिलोकपुर, सुरेश उर्फ गजेन्द्र निवासी ग्राम गजरहा, सन्तलाल निवासी ग्राम खालिकग विकास खण्ड नौतनवां के रहने वाले हैं.

वहीं बुनेला निवासी ग्राम मधवलिया विकास खण्ड सिसवां, छेदी निवासी ग्राम हेवती विकास खण्ड सिसवां, राम अवतार मौर्य निवासी ग्राम बेलहिया विकास खण्ड नौतनवां, त्रिवेनी प्रसाद निवासी ग्राम सूचितपुर विकास खण्ड पनियरा, बेचनी देवी निवासी ग्राम कृतपिपरा विकास खण्ड सदर, रामचन्द्र्र निवासी ग्राम बागापार विकास खण्ड सदर, विद्यासागर निवासी ग्राम कृतपिपरा विकास खण्ड सदर, राजाराम सिंह निवासी ग्राम जंगल फरजंद अली विकास खण्ड सदर, इसके साथ ही आसिया खातून निवासी ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड बृजमनगंज, विनोद कुमार निवासी ग्राम शिकारपुर विकास खण्ड सिसवां, धर्मेन्द्र पटेल निवासी ग्राम गोपाला विकास खण्ड सिसवां, श्रवन कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम जंगल गुलरिहा विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, राहुल कुमार निवासी ग्राम महदेवा बुजुर्ग विकास खण्ड फरेन्दा, रामकृपाल निवासी ग्राम हजरतपुर विकास खण्ड सदर क्षेत्र के हैं.

विकास खण्ड निचलौल के किसानों पर दर्ज मुकदमेंः बैजनाथ निवासी ग्राम मेघौली कला, रामदुलारे यादव निवासी ग्राम मोजरी , रहमत निवासी ग्राम पकड़ी भारतखण्ड , अनिल निवासी ग्राम मेघौली कला , रामनरेश निवासी ग्राम लोढिया, सन्तोष निवासी ग्राम बलहीखोर, इन्दल कुमार निवासी ग्राम सेमरा राजा, उत्तमा देवी निवासी ग्राम रामपुर , अनिल गौड़ निवासी ग्राम ओबरी-बनकटवा, तेज प्रताप निवासी ग्राम चनकौली , त्रिपुरेश निवासी ग्राम कैमा, अभिषेक राय निवासी ग्राम हर्रेडीह, त्रियुगी पटेल निवासी ग्राम विशुनपुर भड़ेहर, जगत नरायन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द, इन्द्रजीत प्रसाद निवासी ग्राम मेघौली कला, महेन्द्र यादव निवासी ग्राम महरी, बूना निवासी ग्राम रामनगर , रामराज यादव निवासी ग्राम रामनगर, नन्द कुमार यादव निवासी ग्राम ठूठीबारी, रामवचन निवासी ग्राम सेखुआनी पर आरोप है.

इसके अलावा मनमोहन निवासी ग्राम हरैया रघुवीर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, रामबचन निवासी ग्राम शेखफरेन्दा विकास खण्ड फरेन्दा, बिन्दा देवी निवासी ग्राम बकैनिया हरैया विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, सिंगारी निवासी ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड बृजमनगंज, पतिराज निवासी ग्राम बड़हरा शिवनाथ विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, मेवाती निवासी ग्राम महदेवा कांशीराम विकास खण्ड, बुझारत निवासी ग्राम छितही बुजुर्ग विकास खण्ड फरेन्दा, राहुल निवासी ग्राम बरगदवा रामसहाय विकास खण्ड फरेन्दा, भुलना देवी निवासी ग्राम ओड़वलिया विकास खण्ड फरेन्दा, तुलसी निवासी ग्राम गंगापुर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर, ध्रुपचन्द निवासी ग्राम तुलसीपुर विकास खण्ड फरेन्दा, सुषमा देवी निवासी ग्राम रघुनाथपुर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के रहने वाले हैं. इन लोगों पर फर्जी बिल के माध्यम से करोड़ों रुपये गबन करने का आरोप लगा है.

यह भी पढ़ें- महाराजगंज में दो गैंगस्टरों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बाद भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को भी मिली सजा से राहत, सांसदी पर खतरा टला

Last Updated : Aug 7, 2023, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details