उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़: भागते समय नाले में फंसी गाड़ी, भीड़ ने की तोड़फोड़, बिहार के तीन घायल - बिहार के 3 तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज पुलिस (Maharajganj Police) और गौ तस्करों (Maharajganj cow smugglers) के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं तस्करों की गाड़ी भागने के दौरान एक नाले में फंस गई. वहां पहुंची भीड़ ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 9:55 AM IST

गौ तस्सकी की गाड़ी पर भीड़ ने बोला हमला.

महराजगंजःउत्तर प्रदेश पुलिस लगातार गौ तस्करों पर शिकंजा कस रही है. इसके बाद भी प्रदेश में गौ तस्करी नहीं रुक रही है. सोमवार को महराजगंज नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर पुलिस और गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 तस्करों को घेरकर दबोच लिया. सभी तस्कर बिहार के रहने वाले हैं.

तस्करों की गाड़ी नाले में फंसी
पूरा मामला महराजगंज नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे का है. यहां सोमवार की देर शाम साढ़े 9 बजे पुलिस गश्त पर थी. इस टीम में एसओजी प्रभारी महेन्द्र यादव, स्वाट टीम प्रभारी योगेश सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी उमेश यादव, शैलेन्द्र त्रिपाठी शामिल थे. इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी आते देख टीम ने रुकने का इशारा किया. पुलिस टीम द्वारा हाथ देने पर पशु तस्करों ने गाड़ी भगाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान तस्करों की गाड़ी सड़क किनारे एक नाले में फंस गई. जहां गाड़ी से उतरकर तीनों तस्कर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों ही गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वहां पहुंची भीड़ ने गौ तस्करों की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की.

पुलिस ने बताया
इस पूरे मामले में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि नगर चौकी के सामने सोमवार की रात पशु तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी. यहां भागते समय तस्करों की गाड़ी एक नाले में फंस गई. पुलिस का घेराबंदी देख सभी गौ तस्कर भागने लगे. इस दौरान गिरने से 2 गौ तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए महराजगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही सभी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बिहार के रहने वाले हैं पशु तस्कर
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए तीनों पशु तस्कर बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं. तीनों का नाम रूस्तम, लाल बहादुर और शाह आलम है. इन आरोपियों में से रूस्तम पुरन्दरपुर थाने का मोस्ट वांटेड अपराधी है. बता दें कि भागने के दौरान रूस्तम और लाल बहादुर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.


यह भी पढे़ं- जमीन के विवाद में अधिवक्ता ने 5 राउंड फायरिंग कर सगे भाई को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- AMU फायरिंग मामले में आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम, लंबे समय से चल रहे हैं फरार

Last Updated : Dec 19, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details