उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मासूम बच्ची की हत्या कर घर के सामने फेंका शव, शरीर पर मिले जलने के जख्म - killing minor girl in Maharajganj

महराजगंज जिले में एक बच्ची का हत्या कर घर के सामने शव फेंक दिया गया. बच्ची एक दिन पहले से ही गायब थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिंदुरिया थाना क्षेत्र
सिंदुरिया थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 21, 2023, 8:12 PM IST

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने दी जानकारी

महराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बुजुर्ग गांव में बुधवार सुबह गली में छह बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बच्ची एक दिन पहले से लापता था और किसी ने उसकी हत्या कर शव को गांव की गली में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. खुलासा के लिए पुलिस टीम जांच तेज कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ से मासूम बच्ची को जलाने की भी कोशिश की गई थी.

पकड़ियार बुजुर्ग गांव निवासी गिरिजेश गौड़ ने सिंदुरिया थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी छह वर्षीय पुत्री प्रिया मंगलवार को घर से खाना खाकर खेलने निकली थी. काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची. इसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. अनहोनी की आशंका में परिजनों ने मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे सिंदुरिया थाना पुलिस को प्रिया के गायब होने की सूचना भी दी थी. बुधवार की सुबह ग्रामीणों को उसके घर के आगे कुछ दूरी पर प्रिया का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों का शोर सुनकर परिजन भी मौके पहुंचे. प्रिया के चेहरा, गला, हाथ और पीठ पर किसी ज्वलनशील से जलाने जैसा जख्म दिखा.

मौके पर पहुंचे सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने परिजनों से बात कर सांत्वना देते हुए जल्द से जल्द मामले को खुलासा करने का भरोसा भी दिया. प्रिया के पिता ने सिंदुरिया थाना पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताया है. इस मामले में सिंदुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन ने बताया कि मासूम बच्ची की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है, जो भी दोषी होगा उसे ढूंढ निकाला जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

पढ़ेंः खेत पर सो रहे किसान की पत्थरों से कुचल कर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details