महराजगंज : हाल ही मेंजिलाधिकारी के नाम पर दर्ज भूमि को बेचने का मामला सामने आया था. अब फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है. एक युवक ने अवर अभियंता बनकर सिंचाई विभाग की तीन एकड़ भूमि को 14 लाख 45 हजार में दूसरे व्यक्ति को भाड़े पर दे दिया. शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने जांच कराई. जांच रिपोर्ट के आधार पर सिंचाई खंड द्वितीय देवरिया के जिलेदार तृतीय ने भिटौली थाना में तहरीर दी. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
विभिन्न माध्यमों से किया रुपए का भुगतान :भिटौली पुलिस को तहरीर देकर सिंचाई खंड द्वितीय देवरिया के जिलेदार तृतीय मनीष कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भैंसा स्थित सिंचाई विभाग की तीन एकड़ भूमि है. उस भूमि को हड़पने की नीयत से सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरूतियां निवासी चंचल चौबे उर्फ शिवभूषण चौबे ने खुद को प्रांतीय खंड का अवर अभियंता बताकर भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र हरिहर जायसवाल को जमीन भाड़े पर दे दी. उसने इसके लिए विभिन्न माध्यमों से 14 लाख 45 हजार रुपये भी ले लिए.