महराजगंज:उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां निचलौल थाने में तैनात यूपी पुलिस के एक दरोगा का रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी होने महराजगंज के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. दरोगा द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
आपके किसी स्वजन की नहीं होगी गिरफ्तारी
पूरा मामला निचलौल थाने में तैनात दरोगा जंग बहादुर द्वारा रिश्वत लेने का है. जानकारी के अनुसार दरोगा की नौतनवा थाने में तैनाती के दौरान विवेचना में नाम निकालने को लेकर रिश्वत लिया गया था. यह वायरल वीडियो 2 मिनट 36 सेकंड, 51 सेकंड और 1 मिनट 17 सेकंड का कुल 3 वीडियो है. पहले वीडियो में दरोगा बाइक पर किसी से वार्ता करते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें रुपयों के लेनदेन की वार्ता हो रही है. यह वीडियो नौतनवा कस्बे की बताई जा रही है. वीडियो में किसी सुनील नामक के व्यक्ति द्वारा रुपए देते हुए दिखाया जा रहा है. वीडियो में दरोगा यह कह रहे हैं कि आप बेफिक्र रहिए आपके किसी स्वजन की गिरफ्तारी वह नहीं करेंगे. वह यह बात पूरे चैलेंज के साथ कह रहे हैं. दरोगा ने कहा कि वह विवेचक हैं. फोर्स ले जाकर गिरफ्तारी उन्हें करनी है. दरोगा युवक से कह रहे हैं कि वह 101 प्रतिशत के साथ कह रहे हैं कि गिरफ्तारी नहीं करेंगे. बस गिरफ्तारी करने का तरीका आपको बता देंगे. आप घर पर आराम से पैर फैलाकर सो जाइए. यह मत सोचना की दरोगा धोखा कर जांएगे.