उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में भाजपा नेता की पत्नी से छेड़खानी, विरोध पर मारपीट - महाराजगंज की खबर

महराजगंज में भाजपा नेता की पत्नी से छेड़खानी का मामला सामने आया है. विरोध पर भाजपा नेता से भी मारपीट की गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 9:10 AM IST

महराजगंज: जिले में एक भाजपा नेता की पत्नी से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि भाजपा नेता की पत्नी भोजने के बाद रात में टहलने निकली थी, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उनसे छेड़छाड़ की. पति ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की. इस मामले में भाजपा नेता ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी है. सदर कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक रात में भोजन करने के बाद भाजपा नेता अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह टहलने निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन आरोपित उनके पास से निकले और टिप्पणी करते हुए पत्नी को छेड़ने लगे. बचने के लिए जब दोनों ने रास्ता बदला तो आरोपी वहां भी पीछे आ गए. इसके बाद भाजपा नेता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे.

शोर मचने पर आसपास के लोगों को पहुंचता देखकर आरोपी भाग निकले. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस पर सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार तीन अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मामले में सदर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः डिग्री धारक ग्रेजुएट्स को मिलेगा नौ हजार रुपये का स्टाइपेंड, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले

ये भी पढे़ंः मलियाना नरसंहार मामला: प्रदेश सरकार ने आरोपियों को बरी करने के आदेश को दी चुनौती, 72 लोगों की हुई थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details