उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी से धोखा पाने के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ी प्रेमिका, जानें फिर क्या हुआ - महाराजगंज क्राइम न्यूज

महाराजगंज में एक युवती प्रेमी से धोखा (Cheating on Lover) खाने के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों की मदद से नीचे उतारने का प्रयास किया.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 2:11 PM IST

युवती चढ़ी टावर पर.

महाराजगंज:उत्तर प्रदेश के महराजगंज से गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने प्रेमी से प्रेम में धोखा खाने के बाद मोबाइल टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ गई. मोबाइल टावर से उतारने के लिए युवती के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों के हाथ पांव फूल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मानने को तैयार नहीं हुई.

पूरा मामला जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा के स्थित टोल प्लाजा के पास का है. यहां क्षेत्र की रहने वाली एक युवती प्यार में धोखा खाने के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ गई. युवती के मोबाइल टावर पर चढ़ने की जानकारी पर परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों के साथ ही राहगीर भी एकत्रित हो गए. परिजनों ने युवती को टावर से नीचे उतारने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह नीचे नहीं उतरी. इस दौरान ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

ग्रामीणों के अनुसार युवती का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक ने युवती को धोखा दे दिया. इस बात से युवती परेशान रहने लगी. गुरुवार की सुबह वह मोबाइल के टावर पर चढ़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान घंटों नाटक चलता रहा. इसके बाद युवती टावर से नीचे उतर गई. युवती को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई. वहीं, टावर से नीचे उतरने पर परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढे़ं- इटावा नवीन मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें हुई जलकर हुईं खाक

यह भी पढे़ं- यूटूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने दूसरे युवक से कराई थी शादी

Last Updated : Nov 23, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details