महाराजगंज:उत्तर प्रदेश के महराजगंज से गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने प्रेमी से प्रेम में धोखा खाने के बाद मोबाइल टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ गई. मोबाइल टावर से उतारने के लिए युवती के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों के हाथ पांव फूल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मानने को तैयार नहीं हुई.
पूरा मामला जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा के स्थित टोल प्लाजा के पास का है. यहां क्षेत्र की रहने वाली एक युवती प्यार में धोखा खाने के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ गई. युवती के मोबाइल टावर पर चढ़ने की जानकारी पर परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों के साथ ही राहगीर भी एकत्रित हो गए. परिजनों ने युवती को टावर से नीचे उतारने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह नीचे नहीं उतरी. इस दौरान ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.