उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

महराजगंज में एक बालिका के साथ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. किसी तरह लड़की उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची. युवकों ने बालिका का वीडियो वायरल कर दिया. परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

महराजगंज
महराजगंज

By

Published : Jul 26, 2023, 7:06 AM IST

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र में शौच करने गई बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपियों ने वीडियो भी वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पनियरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ सदर अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है.

तहरीर के अनुसार, लड़की 18 जुलाई की रात अपने घर से 200 मीटर दूर शौच करने गई थी. उसी दौरान तीन युवक जंगल से लकड़ी काटकर आ रहे थे. सुनसान देखकर लड़की से युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की का कपड़ा फाड़ दिया. बाल पकड़ कर खींचा. इस दौरान एक युवक वीडियो बनाता रहा. किसी तरह लड़की ने उनके चंगुल से छूटकर अपनी आबरू बचाई. परिजन लोक लाज के डर से चुप हो गए. इस बीच युवकों ने वीडियो वायरल कर दिया. इससे सनसनी मच गई.

आरोपियों से बचने के लिए लड़की भागी. किसी तरह मचान पर चढ़ गई. लेकिन, आरोपी वहां से उसे नीचे लाकर मारने-पीटने के दौरान छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. एक युवक द्वारा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस मामले की जानकारी होते ही सदर सीओ अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:अच्छे परिवार में शादी का झांसा देकर किशोरी को 80 हजार में बेचा, 48 साल के व्यक्ति से कराई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details