महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र में शौच करने गई बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपियों ने वीडियो भी वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पनियरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ सदर अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है.
तहरीर के अनुसार, लड़की 18 जुलाई की रात अपने घर से 200 मीटर दूर शौच करने गई थी. उसी दौरान तीन युवक जंगल से लकड़ी काटकर आ रहे थे. सुनसान देखकर लड़की से युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की का कपड़ा फाड़ दिया. बाल पकड़ कर खींचा. इस दौरान एक युवक वीडियो बनाता रहा. किसी तरह लड़की ने उनके चंगुल से छूटकर अपनी आबरू बचाई. परिजन लोक लाज के डर से चुप हो गए. इस बीच युवकों ने वीडियो वायरल कर दिया. इससे सनसनी मच गई.