महाराजगंज :मोहर्रम के जुलूस के दौरान बुधवार की देर रात अराजकतत्वों ने एक बैनर पर लगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को फाड़ दिया था. मामला सामने आने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
रात में हुई थी घटना :श्यामदेउरवा पुलिस के अनुसार बड़हरा बरईपार में बुधवार की रात को मोहर्रम पर मुस्लिम समाज की ओर से जुलूस निकाला गया था. जुलूस के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी सुरक्षा के दृष्टि से तैनात थे. जुलूस भ्रमण के दौरान रात्रि लगभग 1:30 बजे मुख्य चौराहे पर पहुंचा. चौराहे पर स्थित भीरथ की छत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह का बैनर- पोस्टर लगा था. इसे जुलूस में शामिल कुछ युवा फाड़ने लगे. इसे देखकर कुछ लोगों ने विरोध जताया.