उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: प्रेम संबंध में दीवार बने परिजन तो प्रेमी युगल दे दी जान

यूपी के महराजगंज जिले में एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार वालों ने इनके मिलने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद विवाहित प्रेमी युगल ने यह निर्णय लिया.

प्रेमी युगल दे दी जान
प्रेमी युगल दे दी जान

By

Published : Jul 4, 2020, 10:22 PM IST

महराजगंज:जिले में एक शादीशुदा प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक प्रेमिका के परिवार वाले उनके प्रेम संबंध के खिलाफ थे. परिजनों के न मानने पर दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. उनकी मौत के बाद से दोनों के मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दोनों पहले से हैं शादी-शुदा
बता दें कि प्रेमी युगल दोनों शादी-शुदा थे. लाॅकडाउन में दोनों मुंबई से घर लौटे थे. वहीं प्रेमिका गुजरात से अपने पति और बच्चों को छोड़कर मायके आई हुई थी. इस दौरान दोनों एक दूसरे से मिलते-जुलते रहे. इस बात की जानकारी जब प्रेमी युगल के परिजनों को हुई तो उन्होंने काफी समझाया. मासूम बच्चों का हवाला भी दिया, लेकिन दोनों ने किसी की बात नहीं मानी.

जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत
परिजन जब ज्यादा दबाव बनाने लगे तो दोनों शुक्रवार की देर रात मौका देखकर घर से निकल गए. वहीं कुछ देर बाद दोनों घर नहीं लौटे तो परेशान परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. गांव के बाहर बगीचे में स्थित बुढ़िया माई के स्थान पर प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने के बाद प्रेमिका तड़प रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सम्पतिहा ले गई.

दोनों को एंबुलेंस से लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां रास्ते में ही प्रेमिका ने दम तोड़ दिया. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लक्ष्मीपुर में चिकित्सकों ने प्रेमी युगल को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
मृतक प्रेमिका के तीन मासूम बच्चे हैं. वहीं प्रेमी युवक के भी दो बच्चें हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. शादी के कई साल बाद दोनों प्रेमी युगल, ऐसा कदम उठाएंगे किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. प्रेमिका के मौत के बाद उसके ससुरालवालों ने शव लेने से इनकार कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे प्रेम में नाकामी की वजह सामने आई है. पुलिस घटना की अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details