उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभासद हो कोई तोप नहीं...अधिशासी अधिकारी पर अपशब्द बोलने का आरोप, सभासद ने राज्यपाल को लिखा पत्र - महराजगंज की खबरें

महराजगंज में नवनिर्वाचित सभासद ने अधिशासी अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. ईओ के ऊपर कार्रवाई के लिए सभासद ने राज्यपाल को शिकायती पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही और सभासद रोशनी जायसवाल

By

Published : Jun 14, 2023, 10:08 PM IST

महराजगंजःआदर्श नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर नौ की वार्ड सभासद ने ईओ (अधिशाषी अधिकारी) पर अपशब्द बोलने का गंभीर आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शिकायती पत्र में सभासद ने राज्यपाल से अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की बहै. बताया जा रहा है की प्रतिदिन अधिशाषी अधिकारी द्वारा कार्यालय को छोड़ घर जाने के सवाल पूछने पर अधिशाषी अधिकारी ने सभासद को अपशब्द कहा है. वहीं, इस मामले में अधिशाषी अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोप को फर्जी बताया है.

आदर्श नगर पंचायत घुघली

वार्ड नंबर नौ की बीजेपी से निर्वाचित सभासद रोशनी जायसवाल का राज्यपाल के नाम से संबंधित शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वार्ड सभासद ने बताया है कि 'जब अधिशाषी अधिकारी से सवाल पूछा गया कि आप किस गाइड लाइन के तहत प्रतिदिन नगर पंचायत कार्यालय को छोड़कर घर चली जाती हैं. अधिशाषी अधिकारी से विकास संबंधित बात पूछने पर उनको अपशब्द कहा गया है. ईओ द्वारा बोला गया कि आप बीजेपी की सभासद हैं तो कोई तोप नहीं हैं'. सभासद ने पत्र लिखकर राज्यपाल से शिकायत की है कि ईओ के इस व्यवहार से उनकी छवि पर काफी प्रभाव पड़ा है, जिससे ईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वायरल शिकायत पत्र

वायरल हो रहे शिकायती पत्र के बाद जब अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड सभासद द्वारा लगाया गया आरोप फर्जी है. वह उस सभासद को जानती भी नहीं कि वो किस पार्टी से सभासद हैं. यहां तक आज तक उनको कभी कार्यालय पर नहीं देखा. कोई किसी को अपशब्द क्यों कहेगा. उन्होंने आगे बताया कि नगर पंचायत में वो प्रतिदिन आती हैं और मौके से कई वार्डों की सफाई को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी करती हैं.

पढ़ेंः सांसद कीर्तिवर्धन बोले, राहुल गांधी 'पलिहर के बंदर', अखिलेश यादव को इशारों में बताया असुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details