महराजगंज :जिले के नौतनवां विकासखंड के ग्राम सभा कोहड़वल में मनरेगा का कार्य कागजों में कराए जाने की पोल उस समय खुल गई, जब समवर्ती सोशल ऑडिट के लिए कार्यस्थल पर पहुंची ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेनू सिंह को कार्यस्थल पर एक भी मजदूर नहीं मिले. जबकि मास्टर रोल में 37 मजदूर में कागज में कार्य कर रहे थे.
महराजगंज: मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों में सामने आया भ्रष्टाचार का मामला - corruption in development works
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के एक गांव में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.
वर्क आईडी नंबर 31520010 36/LD/289560 के अनुसार, कोहड़वल गांव में पुल से गणेशपुर सिवान तक और नहर पटरी तक मरम्मत का कार्य कागजों में किया जा रहा है. वहीं कार्यस्थल पर मजदूर न मिलने के बाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेनू सिंह ने कड़ी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. इसके बाद नौतनवां ब्लॉक कर्मियों में हड़कंप मच गया.
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेनू सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोहड़वल गांव में समवर्ती सोशल ऑडिट के लिए कार्यस्थल पर वह पहुंची थीं. जहां के ग्राम रोजगार सेवक रविशंकर तिवारी से उन्होंने मास्टर रोल मांगा. मौके पर मास्टर रोल देने से ग्राम रोजगार सेवक ने इंकार कर दिया. ग्राम रोजगार सेवक ने बताया कि उसके गांव में कोई कार्य नहीं हो रहे हैं. इतना ही नहीं, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से विवाद भी कर लिया, जबकि गांव के लिए जारी मास्टर रोल में 37 मजदूर कागजों में कार्य करते हुए पाए गए.