महeराजगंज: निचलौल विकासखंड के पैकौली कला और कटहरी खुर्द ग्राम सभा में मनरेगा कार्य में सामान आपूर्ति में एक फर्म की ओर से की गई धांधली का मामला सामने आया है. मामले की जांच के बाद निचलौल बीडीओ की तहरीर पर जय महाकाल ट्रेडर्स फर्म संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
महाराजगंज में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मनरेगा
महाराजगंज में मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जिले में बिना काम कराए मजदूर के खाते में पैसा भेज कर निकाल लिया गया है. महाराजगंज में बंदर बाट का खेल जोरों पर चल रहा है.
निचलौल ब्लॉक के रमपुरावा गांव के मनोज कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और पंचायत मित्र पर गंभीर आरोप लगाया है. मनोज का आरोप है कि एक ही कार्यस्थल पर फर्जी तरीके से दो- दो बार भुगतान करके बंदर बांट कर लिया गया है.
एक विकलांग के खाते में भी मनरेगा का पैसा भेज कर निकाल लिया गया है. जो कार्य करने में पूरी तरह से अक्षम है और दो वर्ष से बेड पर पड़ा हुआ है. इसकी शिकायत कई बार अधिकारीयों से किया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस समबन्ध में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि धांधली का मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.