महराजगंज: भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त की जांच टीम बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम खड़खोड़ा पंहुची. मनरेगा, राज्य वित्त और प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए धांधली (Prime Minister's Housing Scheme) की शिकायत पर गठित जांच टीम ने गांव में पहुंच कर स्थलीय सत्यापन कर रिपोर्ट लगाई. जिसको लेकर के ब्लॉक कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. आरोप है कि निर्माण कार्यों में लाखों रुपये की हेराफेरी की गई.
जिले के बृजमनगंज ब्लॉक स्थित ग्राम खड़खोड़ा में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच टीम के पहुंचते ही गांव में हड़कंप मच गया. जांच टीम आने की खबर से ब्लॉक के अधिकारियों में भी हड़कंप की स्थिति रही. आरोप है कि शौचालय एवं नाली खड़ंजा निर्माण में लाखों रुपये की हेराफेरी की गई.
ग्राम प्रधान द्वारा पिछले 5 साल में विभिन्न मदों से किए गए विकास कार्यों (Corruption in the name of development works) में की गई धांधली की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने की थी, जिसके बाद लोकायुक्त के निर्देश पर एक जांच टीम का गठन किया गया. जांच के लिए देवरिया के जिला पंचायत अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी की एक जांच टीम गठित हुई. यह जांच टीम आज खड़खोडा गांव में पंहुची.