महराजगंज:विश्व भर के लिए महामारी बने केरोना वायरस को रोकने के लिए हर देश एहतियाती कदम उठा रहा है. वही भारत सरकार ने दूसरे दिन भी यूपी के महराजगंज जिले के सोनौली सीमा को पब्लिक आवाजाही के लिए बंद रखा.
महराजगंज: इंडो-नेपाल बॉर्डर दूसरे दिन भी रहा बंद, जाबांज करते रहे ड्यूटी - सोनौली सीमा
कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर परेशान हैं. वहीं यूपी के महराजगंज में सोनौली सीमा पर जवान और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है.
सिर्फ भारत से नेपाल मालवाहक ट्रक ही जा रहे हैं. नेपाल पुलिस के डीएसपी ने बताया कि दोनों जिलों में लॉकडॉउन हो गया है और सिर्फ जरूरी सामान ही जाने दिया जा रहा है.आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि भारत और नेपाल दोनों तरफ सड़क सूनी हैं और दुकानें पूरी तरह से बंद है.
दोनों देशों के नागरिक घरों में रहकर सरकार के लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं. वहीं जब बॉर्डर पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो इतनी बड़ी महामारी के बीच भी जवान ड्यूटी पर तैनात रहे, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सिपाही ने बताया कि जब से कोरोना वायरस बीमारी फैली है, हम लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जब कोरोना खत्म नहीं हो जाता हम दिन-रात एक कर देंगे.