उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे तीन लोग, सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव - corona positive

यूपी के महराजगंज में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज रतनपुरवा गांव का रहने वाला है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तीन लोग आए थे. तीनों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है.

महराजगंज समाचार.
तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव.

By

Published : May 5, 2020, 6:49 PM IST

महराजगंज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तीनों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कोरोना का एक मरीज मिला है. बता दें कि 26 अप्रैल को देर रात लगभग 10 बजे एक व्यक्ति दिल्ली से अपने भाई के साथ मास्क की डिलीवरी वाहन में बैठ कर गीडा गांव आया था. इसके बाद व्यक्ति गीड़ा से अपने एक पैतृक गांव रतनपुरवा पहुंच गया. इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने व्यक्ति में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसे जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया. साथ ही सैंपल जांच के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया.

रतनपुरवा गांव हुआ सील

आनन-फानन में जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव के सभी मार्गों पर चारों तरफ से बैरियर लगाकर सील कर दिया और पुलिस बल को तैनात कर दिया. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए रतनपुरवा गांव के दारोगा ओमप्रकाश राज, ग्राम प्रधान श्रीभागवत निषाद और झाड़-फूंक करने वाले गौरी शंकर नाम के एक व्यक्ति को क्वारंटाइन कर दिया. साथ ही इन तीनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. तीनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details