उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंजः क्वारंटाइन सेंटर में नेपाली युवक की मौत, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

महराजगंज जिले में शनिवार को नौतनवा कस्बे के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर में एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी. सभी की निगाहें मृतक के कोविड रिपोर्ट पर ही टिकी हुई थी. रविवार को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

etv bharat
क्वॉरंटाइन सेंटर में नेपाली युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : May 25, 2020, 2:40 PM IST

महराजगंज: जिले के नौतनवा कस्बे में स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 32 वर्षीय देव बहादुर की आकस्मिक मौत हो गई थी. कोरोना से हुई मौत के शक में प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे. हालांकि रविवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

बता दें कि नेपाली नागरिक की मौत की खबर मिलते ही जहां स्थानीय महकमा सकते में आ गया था तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में उसकी मौत कोरोना से होने को लेकर चर्चाएं भी तेज थीं. रविवार को जब मृतक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.

गंभीर बीमारी से पीड़ित था मृतक
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार का कहना है कि नौतनवा में क्वारंटाइन नेपाली नागरिक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था, जिससे शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक की कोविड-19 की जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब उसके शव को नेपाल में उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details