लखनऊ :ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के हेड ऑफिस फिरंगी महल में कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों पर चर्चा की. वहीं सैयद इकबाल हाशमी पैगंबर इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस के मुबारक मौके पर निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की अध्यक्षता करेंगे.
मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली ने अपने संबोधन में कहा कि '12 रबी उल अव्वल की मुबारक अवसर पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी कोई नई रस्म नहीं है. पिछले कई दशकों से ये जुलूस निकलता है. ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में लखनऊ की हर गली चौराहों पर से गुज़रते हुए दरगाह हज़रत मखदूम शाहमीना शाह से शुरू कर ज्योतिबा फूले पार्क चौक पर समापन होगा, जिसमें सभी धर्मों एवं मजहब के लोग शिरकत करते हैं और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए भाईचारे का पैगाम आम किया जाता है. सैयद इकबाल हाशमी ने कहा कि सभी अंजुमनों और ज़िम्मेदारों को अवगत करा दिया जाए कि हमेशा की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में दरगाह मखदूम शाह मीना शाह से ज्योतिबा फूले पार्क चौक तक पूरी शान और शौकत से निकाला जाएगा. सभी अंजूमनों से गुजारिश है कि वह जुलूस ए मोहम्मदी से संबंधित सभी तैयारियां शुरू कर दें अपने-अपने मदरसों, मस्जिदों और घरों में पूरे महीने जश्न ए ईद मिलाद उन नबी का एहतमाम करें. नबी के अमन का पैग़ाम उनकी तालीमात उनकी कुर्बानियां उनका संदेश सभी तक पहुंचाने की कोशिश करें, जिससे समाज में फैली कुरीतियों या बुराइयों से लोगों को बचा सकें और इन बुराइयों खत्म किया जा सके.'