उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुलूस ए मोहम्मदी से फैलता है अमन का पैगाम : मुफ्ती इरफान मियां - ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन

राजधानी में ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के हेड ऑफिस फिरंगी महल में कोर कमेटी की बैठक हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:45 PM IST

लखनऊ :ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के हेड ऑफिस फिरंगी महल में कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों पर चर्चा की. वहीं सैयद इकबाल हाशमी पैगंबर इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस के मुबारक मौके पर निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की अध्यक्षता करेंगे.


मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली ने अपने संबोधन में कहा कि '12 रबी उल अव्वल की मुबारक अवसर पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी कोई नई रस्म नहीं है. पिछले कई दशकों से ये जुलूस निकलता है. ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में लखनऊ की हर गली चौराहों पर से गुज़रते हुए दरगाह हज़रत मखदूम शाहमीना शाह से शुरू कर ज्योतिबा फूले पार्क चौक पर समापन होगा, जिसमें सभी धर्मों एवं मजहब के लोग शिरकत करते हैं और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए भाईचारे का पैगाम आम किया जाता है. सैयद इकबाल हाशमी ने कहा कि सभी अंजुमनों और ज़िम्मेदारों को अवगत करा दिया जाए कि हमेशा की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में दरगाह मखदूम शाह मीना शाह से ज्योतिबा फूले पार्क चौक तक पूरी शान और शौकत से निकाला जाएगा. सभी अंजूमनों से गुजारिश है कि वह जुलूस ए मोहम्मदी से संबंधित सभी तैयारियां शुरू कर दें अपने-अपने मदरसों, मस्जिदों और घरों में पूरे महीने जश्न ए ईद मिलाद उन नबी का एहतमाम करें. नबी के अमन का पैग़ाम उनकी तालीमात उनकी कुर्बानियां उनका संदेश सभी तक पहुंचाने की कोशिश करें, जिससे समाज में फैली कुरीतियों या बुराइयों से लोगों को बचा सकें और इन बुराइयों खत्म किया जा सके.'

सैयद अहमद नदीम ने कहा कि 'मिशन द्वारा 12 दिवसीय कार्यक्रम के संबंध में जिला प्रशासन को मिशन द्वारा चिट्ठी देकर अवगत करा दिया जाएगा. समय-समय पर जिला प्रशासन से मीटिंग करके सहयोग प्राप्त करने की कोशिश शुरू कर दी जाएगी. मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगी महली ने कहा कि हर वर्ष की तरह मिशन द्वारा 12 दिवसीय कार्यक्रम जिसका आगाज चांद देखकर किया जाएगा. पहली रबी उल अव्वल से 11 रबी उल अव्वल तक जामिया बहरुल उलूम फिरंगी महल में जश्न ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा. 12 रबी उल अव्वल को जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर 12 दिवसीय प्रोग्राम का समापन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : सरकार की तरफ से लगातार युवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा रोजगार : योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें : Transport News : यूपी में दौड़ रहे कर्नाटक, चंडीगढ़ में प्रतिबंधित ऐप बेस्ड कंपनियों के वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details