महराजगंज:जिले के सदर कोतवाली स्थित पुलिस लाइन में पानी की टंकी के नीचे एक हेड कॉन्स्टेबल का शव मिला है. पुलिस लाइन में शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में लहूलुहान हेड कॉन्स्टेबल को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बीमारी से परेशान हेड कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या. - महराजगंज में बीमारी से पीड़ित ने हेड कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली.
- सदर कोतवाली के पुलिस लाइन में पानी की टंकी के नीचे शव मिला है.
- पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई.
- कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार चौधरी मधुमेह की बीमारी के चलते डिप्रेशन में थे.
मृतक हेड कॉन्स्टेबल का नाम कृष्ण कुमार चौधरी है. उसकी उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है. कृष्ण कुमार ने 1991 में कॉन्स्टेबल के पद पर ज्वॉइन किया था. कुछ दिनों से वह पुलिस लाइन में संबद्ध किया गया था. मृतक मूल रूप से देवरिया जिले का रहने वाला था. वह मधुमेह की बीमारी से डिप्रेशन में चल रहा था.
लम्बे समय से मधुमेह की बामारी से जवान पीड़ित था. अपनी बीमारी को लेकर काफी डिप्रेशन में भी था. उसने आज पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनका भी यही कहना है कि वह बहुत समय से बीमारी से पीड़ित थे.
रोहित सिंह सजवान, पुलिस अधीक्षक