उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी पर लगा रहे पैसे लेकर टिकट देने और परिवारवाद का आरोप - महाराजगंज न्यूज

यूपी के महाराजगंज जिले में कांग्रेस पार्टी के टिकट का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी का टिकट काटकर पूर्व पत्रकार सुप्रिया सिंह को दिए जाने से पार्टी कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे हैं. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने और परिवारवाद का आरोप भी लगाया है.

प्रत्याशी बदलने को लेकर हो रहा बवाल

By

Published : Apr 2, 2019, 10:43 PM IST

महराजगंज: आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से ही बवाल शुरू हो गया है. यह बवाल अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां मंगलवार को कांग्रेस कमेटी के सचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिन नाइक पहुंचे. उनके सामने ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट बदलने की मांग की और पार्टी पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप भी लगाया.

प्रत्याशी बदलने को लेकर हो रहा बवाल

दरअसल महाराजगंज की लोकसभा सीट से पहले कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को टिकट दिया था. इसके कुछ घंटों बाद ही यह टिकट पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की बेटी व पूर्व पत्रकार सुप्रिया सिंह को दे दिया गया. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है और वे लगातार हंगामा कर रहे हैं. इतना ही नहीं कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी पर पैसा लेकर टिकट देने और परिवारवाद का आरोप लगाने लगे.

सचिन नाईक की मुश्किलें यहीं कम नहीं हुईं. होटल से निकलते ही पूर्व घोषित प्रत्याशी अमरमणि की बेटी तनुश्री के समर्थकों ने उनका रास्ता रोककर नारेबाजी शुरू कर दी. वे अपने कैंडिडेट को दोबारा टिकट देने की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद सचिन किसी तरह वहां से निकले. हालांकि कुछ अन्य कांग्रेसी गुस्साए लोगों को समझाने में भी लगे थे, लेकिन भीड़ ने अपनी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. वहीं सचिन नाईक मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे और अपना पल्ला झाड़ते हुए वहां से निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details