लखनऊ : कांग्रेस में प्रदेश मुखिया के बदलते ही संगठन में ही बदलाव शुरू हो गया है. रविवार को पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने कुछ एक पुराने चेहरे को छोड़कर सभी नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि पुराने चेहरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से घोषित की गई नई टीम में 15 प्रवक्ता और 17 मीडिया पैनलिस्ट बनाए गए हैं. नई टीम में पुराने और नए चेहरे के संतुलन के साथ ही पार्टी के रायपुर चिंतन शिविर की घोषणा को भी लागू किया गया है, जिसमें सभी जातीय वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. टीम में अधिकांश चेहरे युवा हैं जो 50 साल से कम उम्र के हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 'मीडिया टीम कांग्रेस के विचारधारा को प्रचार प्रसार कर जनता के मुद्दों को पूरी मजबूती से उठाकर भाजपा सरकार को और उनकी नाकामियों को बेनकाब करेगी, क्योंकि आज युवा, किसान, आम आदमी, दलित, महिलाएं व पिछड़ी जाति के सभी लोग इस सरकार में से पीड़ित हैं.
कांग्रेस प्रवक्ताओं की लिस्ट में जातीय समीकरण बैलेंस करने की कोशिश, नए चेहरों को भी दी जगह - संगठन में ही बदलाव
कांग्रेस की प्रवक्ता व मीडिया पैनलिस्ट की लिस्ट में जातीय समीकरण के आधार पर लोगों को जगह दी गई है. सूची में पार्टी ने कुछ एक पुराने चेहरे को छोड़कर सभी नए चेहरों को मौका दिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 7:46 AM IST
नई टीम में सभी जातियों के लोगों को दी गई है जगह :कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि 'प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी किए गए प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट की लिस्ट में सभी जातियों के प्रतिनिधित्व दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर चिंतन शिविर पार्टी के संगठन में सभी समुदाय के लोगों को बराबर प्रतिनिधित्व देने की बात कही थी. उसी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लागू किया है. कांग्रेस प्रवक्ताओं की लिस्ट में पुराने नाम में केवल प्रोफेसर हिलाल अहमद नकवी, अंशु अवस्थी, उमाशंकर पांडे को रखा गया है, जबकि पूर्व मीडिया पैनल लिस्ट प्रियंका गुप्ता को इस बार प्रवक्ता बनाया गया है, जबकि जिन नए चेहरे को शामिल किया गया है, उसमें सभी जातीय समूह के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. विशेष तौर पर दलित समाज से आने वाले समुदाय को ध्यान में रखकर प्रवक्ता की लिस्ट में जगह दी गई है.
इस लिस्ट में दलित समाज से आने वाले अमरनाथ पासवान, डॉ. राहुल राजभर, सुशील पासी, तनुज पुनिया व कुंवर सिंह निषाद को प्रवक्ता बनाया गया है, जबकि ओबीसी की बात करें तो डॉक्टर सीपी राय, अनिल यादव को जगह दी गई है, जबकि ब्राह्मण चेहरे के तौर पर अंशु अवस्थी व उमाशंकर पांडे, ठाकुर चेहरे पर संजीव कुमार सिंह, कायस्थ चेहरे पर डॉ. मनीष श्रीवास्तव 'हिंदवी' व वैश्य समाज से प्रियंका गुप्ता को प्रवक्ता बनाया गया है, वहीं अल्पसंख्यक चेहरे के तौर पर डॉ. अलीमुल्लाह खान को जगह दी गई है, जबकि इसी तर्ज पर मीडिया पैनलिस्ट में पुराने चेहरे को जगह देने के साथ ही इसमें भी सभी समाज के लोगों को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया गया है. नए चेहरे के तौर पर मीडिया पैनलिस्ट में डॉ. सुधांशु बाजपेई, डॉ. अनु प्रसाद पासवान, डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी, रोहन सिंह, शैलेंद्र सिंह, गौरव जैन, सलमान इम्तियाज अंसारी, डॉ. राजकुमार मौर्य, तमजीत अहमद, प्रेम नारायण पाल, प्रदीप सिंह को जगह दी गई है, जबकि पुराने नाम में रफत फातिमा, आस्था तिवारी, सचिन रावत को बरकरार रखा गया है. इस लिस्ट में भी सभी जाति समूह को भी कांग्रेस ने बराबर की हिस्सेदारी दी है.