उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: प्रसव के बाद महिला की मौत, कांग्रेस ने अस्पताल के खिलाफ खोला मोर्चा - महराजगंज में प्रसव के बाद महिला की मौत

महराजगंज में एक निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गया है. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

maharajganj news
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

By

Published : Aug 29, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 6:57 PM IST

महराजगंज:जिले में निजी अस्पतालों का रोज एक नया कारनामा सामने आ रहा है. इसके बावजूद जिला प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है. वहीं आज निजी अस्पताल की लापरवाही से एक महिला की मौत को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

प्रसव के बाद बिगड़ी तबीयत
निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर मार्ग पर निजी अस्पताल में वृहस्पतिवार की रात को एक गर्भवती महिला का प्रसव के लिए ऑपरेशन हुआ था. वहीं शुक्रवार की भोर में महिला की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. महिला कि तबियत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. उसके बाद परिजनों ने निजी वाहन से उसे जिला मुख्यालय ले गए. वहां पर भी महिला की स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. यहां पर महिला की दोपहर करीब ढाई बजे मौत हो गई.

बच्चे की तबीयत ठीक
महिला के मौत के बाद परिजनों ने शव लेकर निचलौल नगर स्थित अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे. इसके बाद अस्पताल कर्मचारियों और मृतक महिला के परिजनों के बीच देर शाम तक समझौता चलता रहा. मृत महिला के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में बड़ी लापरवाही की गई है. इसके कारण महिला की मौत हो गई है. वहीं महिला से जन्मी शिशु की तबियत ठीक बताई जा रही है.

अस्पताल के बाहर धरना
मृत महिला के परिजनों का साथ देने के लिए वहां महराजगंज से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अविनाश पाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. उनका कहना था कि इस अस्पताल की लापरवाही से महिला की जान गई है. जब तक इस अस्पताल को सील नही किया जाता हम उठने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Aug 29, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details