महराजगंज:जिले में निजी अस्पतालों का रोज एक नया कारनामा सामने आ रहा है. इसके बावजूद जिला प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है. वहीं आज निजी अस्पताल की लापरवाही से एक महिला की मौत को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
प्रसव के बाद बिगड़ी तबीयत
निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर मार्ग पर निजी अस्पताल में वृहस्पतिवार की रात को एक गर्भवती महिला का प्रसव के लिए ऑपरेशन हुआ था. वहीं शुक्रवार की भोर में महिला की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. महिला कि तबियत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. उसके बाद परिजनों ने निजी वाहन से उसे जिला मुख्यालय ले गए. वहां पर भी महिला की स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. यहां पर महिला की दोपहर करीब ढाई बजे मौत हो गई.