महराजगंज: महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की बेटी सुप्रिया श्रीनेत को उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद सुप्रिया पहली बार सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचीं. इस दौरान पत्रकार सम्मेलन में सुप्रिया ने कहा कि यह उनके पिता की कर्मभूमि रही है. कांग्रेस पार्टी ने युवाओं और बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें टिकट दिया है.
दरअसल कांग्रेस ने पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की बेटी सुप्रिया श्रीनेत को महाराजगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. महाराजगंज से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सुप्रिया श्रीनेत सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सुप्रिया ने कहा कि यह उनके पिता की कर्मभूमि रही है. कांग्रेस पार्टी ने युवाओं और बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें टिकट दिया है.