उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज पहुंचीं कांग्रेस उम्मीदवार सुप्रिया श्रीनेत, कहा- मेरे पिता का यहां से था गहरा नाता - कांग्रेस

पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की बेटी सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने महाराजगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. सुप्रिया श्रीनेत टेलीविजन पत्रकारिता का चर्चित चेहरा रही हैं.

प्रेसवार्ता सम्मेलन को संबोधित करती कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिता श्रीनेत

By

Published : Apr 1, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 8:03 AM IST

महराजगंज: महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की बेटी सुप्रिया श्रीनेत को उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद सुप्रिया पहली बार सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचीं. इस दौरान पत्रकार सम्मेलन में सुप्रिया ने कहा कि यह उनके पिता की कर्मभूमि रही है. कांग्रेस पार्टी ने युवाओं और बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें टिकट दिया है.

दरअसल कांग्रेस ने पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की बेटी सुप्रिया श्रीनेत को महाराजगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. महाराजगंज से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सुप्रिया श्रीनेत सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सुप्रिया ने कहा कि यह उनके पिता की कर्मभूमि रही है. कांग्रेस पार्टी ने युवाओं और बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें टिकट दिया है.

मीडिया से बातचीत करती कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिता श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस की जो न्याय की नीति है, उसको हम जनता के बीच लेकर जाएंगे. गन्ना किसानों की समस्या, रेल की कनेक्टिविटी और युवाओं के रोजगार की समस्या प्रमुख है, जिसको लेकर वह जनता के बीच जाएंगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा नेताओं ने कभी गन्ना किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया. अगर आज उनके पिता जिंदा होते तो चुनाव से अलग किसानों के लिए एक आंदोलन होता.

वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महराजगंज मेरे पिता स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की कर्मभूमि है. मैं अपने पिता के रास्ते पर चलना चाह रही हूं. जिले में जो भी समस्याएं हैं, जैसे गन्ना किसानों की समस्या, बेरोजगारी, युवाओं का पलायन और महिलाओं का सम्मान आदि के लिए मैं लड़ाई लड़ना चाहती हूं. वहीं वर्तमान सांसद को नकारा सांसद बताते हुए सुप्रिया ने कहा कि जिले के सांसद ने कभी विकास करना नहीं चाहा.


Last Updated : Apr 25, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details