महराजगंज: जिले के कोठीबार थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हो गया. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
महराजगंज: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, केस दर्ज - दो पक्षों में मारपीट
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शुक्रवार को जमीन के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की है.
मामला कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा बाजार का है, जहां जानकी मंदिर के पास एक जमीन का विवाद कई वर्षों से चला आ रहा था. शुकवार को अचानक एक पक्ष कथित जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे, जहां इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए.
पथराव की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. मामले में दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने मारपीट की इस घटना का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.