चित्रकूट : कर्वी कोतवाली क्षेत्र में गांव के रास्ते में एक पक्ष द्वारा पेड़ लगाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर 107/16 की कार्रवाई की. वहीं जिला प्रशासन ने मृतक आश्रितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है.
सीतापुर चौकी क्षेत्र के बरमपुर गांव में 5 दिन पहले जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हुए. घायलों में से लाला भैया नाम के व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिए हैं.