उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कमिश्नर ने कोरोना प्रभावित गांव का किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश - commissioner jayant narlikar

महराजगंज जिले के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील करा दिया है. गुरुवार को गांव के दौरे पर निकले कमिश्नर ने लोगों से कहा कि किसी में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें.

महराजगंज जिलाधिकारी.
कमिश्नर ने कोरोना प्रभावित गांव का किया दौरा

By

Published : Apr 30, 2020, 11:24 PM IST

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरवा में जिला प्रशासन पूरे गांव को सैनिटाइज कराने में जुटा है. डीएम व एसपी के साथ कमिश्नर और आईजी ने कोरोना प्रभावित गांव का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

दिल्ली से आया युवक पॉजिटिव
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुरवा में दिल्ली से घर आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करा दिया है.

26 लोगों के भेजे गए सैंपल
गुरुवार को जिले से कुल 26 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान के साथ कमिश्नर जयंत नार्लीकर और पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश डी मोदक ने कोरोना प्रभावित गांव का निरीक्षण किया.

प्रशासन को करें सूचित
कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने गांव में आवाजाही रोकने व सामानों की होम डिलीवरी को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रभावित गांव में पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराया जाए. खांसी, सर्दी, जुकाम-बुखार जैसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल शासन, प्रशासन और चिकित्साधिकारी को सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details