महराजगंज: गोरखपुर मंडल के कमिश्नर और महराजगंज के नोडल अधिकारी जयंत नार्लिकर ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जिले में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. कमिश्नर ने मधवलिया गोसदन में हो रहे कार्यों को विस्तार से जाना और गोवंशो की संख्या को बरकरार रखने का आदेश दिया. वहीं कमिश्नर ने वहां हो रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
जिला मुख्यालय से लौटते समय जयंत नार्लिकर ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्यमार्ग का भी जायजा लिया. उन्होंने सड़कों और नालियों की गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अभियंता से जवाब-तलब किया.