उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, कहा- डाउनलोड करें आरोग्य एप - lockdown in uttar Pradesh

महराजगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 को लेकर बैठक हुई. बैठक में गेहूं क्रय, गावों में बाहर से आए हुए लोगों का विवरण और सामुदायिक रसोई समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

commissioner heald meeting about coronaviru
मंडलायुक्त ने कहा कि कोरोना मरीजों और उनके परिजनों पर गंभीरता से ध्यान देना होगा

By

Published : Apr 18, 2020, 7:43 AM IST

महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार महराजगंज में मंडलायुक्त गोरखपुर मंडल जयंत नार्लीकर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. मंडलायुक्त ने सबसे पहले जनपद के छह कोरोना मरीजों की रिपोर्ट तीसरी बार भी निगेटिव आने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.

बैठक में जयंत नार्लीकर ने हिदायत देते हुए कहा कि कोरोना के प्रति यही से लड़ाई खत्म नहीं हुई है. कोरोना मरीजों और उनके परिजनों सहित धरातल पर हमें गंभीरता से ध्यान देना होगा.

अधिक सैंपल्स की हो जांच
संदिग्ध लोगों को चिन्हित करते हुए अधिक से अधिक कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजना होगा. इस कार्य में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, प्राइवेट अस्पताल सहित समुदाय स्तर पर आशा, एएनएम आदि की भूमिका प्रभावी हो सकती है.

डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आरोग्य सेतु एप डाउनलोड पर जोर देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि इस महामारी में यह एप बहुत कारगर साबित हो रहा है. यह वायरस संक्रमण के खतरे का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है.

राशन वितरण करें सुनिश्चित
राशन वितरण की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि राशन वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए टोकन सिस्टम लागू करना चाहिए.

सोशल डिस्टेंसिंग बनाने पर जोर
गेहूं क्रय की समीक्षा करते हुए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर साबुन और सैनिटाइजर अवश्य रखें. बैठक में जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details