महाराजगंज: गोरखपुर मंडल के कमिश्नर और महराजगंज के नोडल अधिकारी जयंत नर्लिकर ने फरेन्दा ब्लॉक के वनटांगिया ग्राम में सूरपार नर्सरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन सरकार की योजनाओं की हकीकत जानी.
ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के लिए कमिश्नर ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित भी किया. इस दौरान गांव के आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, शौचालय, कन्या सुमंगला योजना, उज्ज्वला योजना एवं पेंशन योजना के लाभार्थियों से जनसंवाद किया. कमिश्नर जयंत नर्लिकर ने उनकी समस्याओं को सुन उनके त्वरित निदान के लिए निर्देशित किया.