महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले के सदर तहसील के चेहरी में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने इंसेफ्लाइटिस जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम और हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री इंसेफ्लाइटिस पीड़ित बच्चों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर स्थानीय प्रशासन से उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया.
सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
जन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है, पिछले 2 साल और 5 महीनों के भीतर जापानी इंसेफ्लाइटिस की रोकथाम और उसके उन्मूलन की दिशा में सरकार ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उस उपलब्धि को हासिल करने में हमें सफलता तब मिली, जब इसे हम जन अभियान का हिस्सा बनाने में सफल रहे.