उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: सीएम योगी ने इंसेफ्लाइटिस जन जागरुकता कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर महराजगंज पहुंचे. यहां उन्होंने इंसेफ्लाइटिस जन जागरुकता कार्यक्रम और हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ किया.

पीड़ित बच्चों से मिले सीएम योगी.

By

Published : Aug 18, 2019, 7:11 PM IST

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले के सदर तहसील के चेहरी में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने इंसेफ्लाइटिस जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम और हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री इंसेफ्लाइटिस पीड़ित बच्चों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर स्थानीय प्रशासन से उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया.

सीएम योगी ने जन जागरुकता कार्यक्रम को किया संबोधित.

सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

जन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है, पिछले 2 साल और 5 महीनों के भीतर जापानी इंसेफ्लाइटिस की रोकथाम और उसके उन्मूलन की दिशा में सरकार ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उस उपलब्धि को हासिल करने में हमें सफलता तब मिली, जब इसे हम जन अभियान का हिस्सा बनाने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें: आज गोरखपुर और महराजगंज के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसेफ्लाइटिस के उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है और बचाव के लिए जागरूकता महत्वपूर्ण है. जागरुकता को महत्वपूर्ण अभियान के रूप में लेने के लिए सभी विभागों को इससे जोड़ा गया और सभी के लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन परिवारों को चिन्हित किया जाए, जिनके पास अभी शौचालय नहीं है.

ये भी पढ़ें: महराजगंज: भाजयुमो नेता पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष में एक करोड़ 60 लाख परिवारों को शौचालय देने का काम किया गया. साथ ही बेस लाइन सर्वे के बाद छूटे हुए जो 44 लाख परिवार थे, उन्हें भी शौचालय देने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details