महराजगंज: जिले में गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-24 पर आज सुबह कोहरे के कारण गलत साइड से आ रहे टैंकर और टेंपो ट्रैवलर में आमने-सामने में टक्कर हो गई. इस हादसे में टूरिस्ट बस में बैठे म्यांमार देश के आधा दर्जन पर्यटक घायल हो गए हैं.
लुंबिनी से वापस श्रावस्ती जा रहे थे
मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्यटकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. टैंपो ट्रैवलर में बैठे म्यांमार के यात्री नेपाल के लुंबिनी से दर्शन कर श्रावस्ती जा रहे थे. वहीं दुर्घटना के बाद टूरिस्ट काफी डरे सहमे दिख रहे थे. दुर्घटना के बाद मौके से नेपाली टैंकर का ड्राइवर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी