महराजगंज: लॉकडाउन के दौरान सामने आ रहा बच्चों का हुनर - maharajganj news
लॉकडाउन के दौरान बच्चे कों अपना हुनर निखारने का भरपूर मौ्का मिल रहा है. महराजगंज जिले के दो छात्र अनुज राव और शिखा राव भी इन दिनों अपना हुनर निखारने में लगे हैं. अनुज ने घर पर पड़े सामानों से मल्टी सैनिटाइजर मशीन बनाई है तो वहीं शिखा ने सामान्य मिट्टियों से कई सजीव मूर्तियां और पेंटिंग्स भी बनाई है.
छात्र अनुज राव ने बनाया मल्टी सैनिटाइजर मशीन
महराजगंज: लॉकडाउन के दौरान घर में समय बिताने के लिए लोग नए नए तरीके खोज रहे हैं. कुछ लोग लूडो खेलकर समय बिता रहे तो कुछ लोग कुकिंग करके टाइम पास कर रहे हैं. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की प्रतिभाएं भी निकलकर सामने आ रही हैं. लॉकडाउन की छुट्टियां बच्चों के लिए मजेदार साबित हो रही और इन छुट्टियों में बच्चें अलग तरीकों से अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं.