उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे बोले, हमारी गुल्लक डीएम अंकल तक पहुंचा दीजिये, हम भी गरीबों की मदद करना चाहते हैं

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में लॉकडाउन होने से गरीब और असहायों को खाना नहीं मिल पा रहा है. इस मुश्किल घड़ी में कई संस्थाएं सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ा रही हैं. वहीं जिले में कुछ बच्चे अपनी गुल्लक में जुटाए हुए पैसों को गरीबों की मदद में लगाना चाहते हैं.

गरीबों के मदद के लिए बच्चों ने गुल्लक के दिए पैसे
गरीबों के मदद के लिए बच्चों ने गुल्लक के दिए पैसे

By

Published : Apr 18, 2020, 11:01 AM IST

महराजगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन किया गया है. लॉकडाउन होने के कारण गरीब वर्ग के लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं. सरकार और समाजसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों को भरण पोषण के लिए सहायता कर रही हैं. वहीं जिले के मासूम बच्चों ने कहा हमारी गुल्लक डीएम अंकल तक पहुंचा दीजिए हम भी गरीबों की मदद करना चाहते हैं.

जिले के घनश्याम नगर निवासी सान्वी प्रजापति तथा गांधी नगर के एमान खान और मोहम्मद जैद खान, इन मासूम बच्चों ने गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. बच्चों ने नगर पालिका परिषद नौतनवा अध्यक्ष गुड्डू खान को फोन कर अपने घरों पर बुलाया और अपनी गुल्लक उन्हें सौंप कर कहा कि, वे भी संकट के समय जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं. बच्चों ने कहा प्लीज यह गुल्लक डीएम अंकल तक पहुंचा दिजिए.

बच्चों ने बताया कि समाचारपत्रों और टीवी पर न्यूज से उन्हें पता चला कि लॉकडाउन के इस कठिन समय में बड़ी संख्या मे लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने जो भी रकम गुल्लक में जमा की है, उसे वह जरूरतमंदों की मदद में लगाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details