उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: मछली पकड़ने गए बच्चे का नाले में मिला शव

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि ये बच्चा बलिया नाला में मछली पकड़ने गया था, जिसका तीसरे दिन गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया है.

etv bharat
मछली पकड़ने गए युवक का तीसरे दिन मिला शव.

By

Published : Aug 17, 2020, 10:37 PM IST

महराजगंज:जिले के बलिया नाला में शनिवार को मछली पकड़ने के लिए गए 11 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है. सदर कोतवाली पुलिस ने इस बच्चे का तीसरे दिन गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया है. वहीं पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नाले में डूबा बच्चा
सदर कोतवाली पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता बच्चे की शनिवार से तलाश में जुटी थी. महराजगंज नगर पालिका के पड़री वार्ड निवासी सलीम का 11 वर्षीय पुत्र समीर शनिवार को लगभग 3 बजे घर के पास स्थित बलिया नाला में मछली पकड़ने के लिए गया था. देर रात तक समीर जब घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने बलिया नाला के साथ शहर के रिश्तेदारों के यहां पता किया, पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.

गोताखोरों ने शव को किया बरामद
आपको बता दें कि मामले को लेकर परिवार वालों ने पुलिस की इसकी सूचना दी. रविवार को सुबह नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल जायसवाल और चौकी प्रभारी समीर के घर पहुंचे. यहां गोताखोरों को बुलाकर बलिया नाला में बच्चे की तलाश की गई, लेकिन रविवार को देर शाम तक समीर का कहीं पर पता नहीं चला. सोमवार को फिर गोताखोरों की मदद से बलिया नाले में लापता बालक की तलाश में सदर कोतवाली पुलिस जुटी रही. इसी दौरान बलिया नाला में गोताखोरों ने 11 वर्षीय बच्चे का बरामद किया, जिसकी शिनाख्त समीर पुत्र सलीम के रूप में की गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लापता बालक का शव बलिया नाले से बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details