महाराजगंज:उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महाराजगंज पहुंचे. जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के बाद बाढ़ पीड़ितों से भेंट कर राहत सामग्री का वितरण किया.
शुक्रवार को महराजगंज के बाढ़ के इलाकों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वे किया. बाढ़ पीड़ितों से भेंट कर राहत सामग्री भी वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन पूरी संवेदनशीलता से युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य में लगा है. बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति न तो भूखा सोएगा और न ही कोई बेघर रहेगा. प्रशासन के स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है. न केवल बाढ़ से बल्कि इसके बाद भी नागरिकों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कार्ययोजना बना ली गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर एक नागरिक का जीवन हमारे लिए अमूल्य है. हम आश्वस्त करते हैं कि आपदा के इस समय में सरकार पूरी तत्परता व प्रतिबद्धता से आपके से खड़ी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद उनका दुख-दर्द साझा कर उन्हें राहत सामग्री प्रदान किया. मुख्यमंत्री 'हर समय सरकार उनके साथ' होने के भरोसे के साथ अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि किसी को तनिक भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने विद्यालय में बने आपदा राहत शिविर में बालवाड़ी (क्रेच) में बच्चों से मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विषय में भी जानकारी ली.