महराजगंज:भारत नेपाल बार्डर पर मुर्गी तस्करी रोकने पर एसएसबी जवान का तस्करों से विवाद हो गया. विवाद के तस्करों ने मिलकर एसएसबी जवान को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जवान की तहरीर पर सोनौली पुलिस ने 5 तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही नेपाल बार्डर पर पांचों तस्करों की तस्वीरें चस्पा कर उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
भारत-नेपाल बार्डर पर तस्करों ने एसएसबी जवान को पीटा, आरोपियों के पोस्टर जारी - सोनौली बार्डर
भारत-नेपाल बार्डर एक एसएसबी जवान को मुर्गा तस्करों ने पीट दिया. जवान की तहरीर पर पुलिस पोस्टर लगाकर आरोपियों की तलाश कर रही है.
सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि एसएसबी जवान पिंकू कुमार की तहरीर पर रघुनाथपुर निवासी कोईल पठान, सैफुद्दीन, निजामु्द्दीन, सड्डू व सोहेल के विरुद्ध मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने के मामले में धारा 147, 332, 504, 506 मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपितों का पोस्टर लगा कर तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं-आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार