उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला सील की खबर सुनते ही महाराजगंज में दिखा अफरा-तफरी का माहौल - महाराजगंज जिले में अफरा-तफरी का माहौल

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते योगी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों को सील करने का फैसला किया है. ये सूचना मिलने पर महराजगंज जिले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग घरों से जरूरी सामान के लिए बाहर आने लगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.

्district seal news.
महाराजगंज जिले में अफरा-तफरी का माहौल.

By

Published : Apr 9, 2020, 7:08 AM IST

महराजगंजः कोरोना से संक्रमित प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किए जाने की सूचना के बाद जिले के कई क्षेत्रों में आम जनता में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों से निकलकर दवा की दुकानों, सब्जी मंडी व अन्य जरूरी सामानों को लेने के लिए सड़कों पर निकल पड़े. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर जानकारी दी कि, जिन गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं सिर्फ उन्हीं गांवों और आसपास के इलाकों को सील किया जाएगा.

15 जिलों को सील करने की सूचना से मची अफरा-तफरी
बुधवार को सीएम ने कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला लिया है, जिसके बाद महराजगंज में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग घरों से जरूरी सामानों को लेने के लिए सड़कों पर निकल पड़े.

पुलिस प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में माइक से सूचना दी कि, केवल उन्हीं जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया जा रहा है, जहां 6 से अधिक मरीज पाए गए हैं. बाकी स्थानों पर पूर्व की भांति ही लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी. वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी खुली रहेंगी.

मामले में सीओ राजू कुमार शाव का कहना है कि, सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें प्रसारित की गई कि पूरा जिला सील कर दिया गया है, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई थी. इसके बाद कस्बों एवं बाजार में पुलिस ने सूचना प्रसारित की कि, केवल संक्रमित गांवों को ही सील किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details