महाराजगंज: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लांच की है. 1 फरवरी को कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसे अंतरिम बजट योजना में पेश किया. इसके दो दिन बाद ही किसानों को योजना के तहत लाभ देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
जिले के सभी चारों तहसीलों में मंगलवार से गुरुवार तक शिविर लगाकर पंजीकरण किया जा रहा है. जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी समेत सभी अन्य अधिकारियों की मीटिंग के बाद पंजीकरण प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष और महिला किसानों ने तहसील का रुख किया. इस योजना में पहले पंजीकरण हो रहा है और फिर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा होने के बाद गांव-गांव से वास्तविक रिपोर्ट लगाई जाएगी.