उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की हुई शुरुआत - किसान सम्मान निधि योजना

केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लांच की है. 1 फरवरी को कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसे अंतरिम बजट योजना में पेश किया.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

By

Published : Feb 5, 2019, 5:43 PM IST

महाराजगंज: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लांच की है. 1 फरवरी को कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसे अंतरिम बजट योजना में पेश किया. इसके दो दिन बाद ही किसानों को योजना के तहत लाभ देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना



जिले के सभी चारों तहसीलों में मंगलवार से गुरुवार तक शिविर लगाकर पंजीकरण किया जा रहा है. जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी समेत सभी अन्य अधिकारियों की मीटिंग के बाद पंजीकरण प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष और महिला किसानों ने तहसील का रुख किया. इस योजना में पहले पंजीकरण हो रहा है और फिर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा होने के बाद गांव-गांव से वास्तविक रिपोर्ट लगाई जाएगी.

जमीनों का सही आंकलन करने के बाद पूरा डाटा शासन को भेज दिया जाएगा. अंत में किसानों को पहली किश्त के रूप में 28 फरवरी तक 2 हजार रुपए खाते में भेजें जाएंगे. पंजीकरण के लिए किसानों को अपनी खतौनी आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति लानी होगी, यदि आधार कार्ड नहीं है तो राशन कार्ड, पैन कार्ड या अन्य पहचान पत्र देना होगा.

इस पूरी योजना पर किसानों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ इसे अच्छा मान रहे हैं, वहीं कुछ इस योजना को लागू होने तक खाते में रकम आने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details