उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: दुर्गा मंदिर लेहड़ा की दान पेटी चोरी, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात

यूपी के महराजगंज जिले में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. चोर मंदिर से नकदी चोरी करके दान-पात्र को भी चुरा ले गए. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
महराजगंज में चोरो ने मंदिर में किए हाथ साफ

By

Published : Aug 16, 2020, 10:02 AM IST

महराजगंजःयूपी पुलिस चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लाख उपाय कर रही है. फिर भी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मामला महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने लेहड़ा के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के दान पात्र चोरी कर लिए. चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी होने पर मंदिर के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए. मंदिर के पुजारी देवीदत्त पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लग रही है. शुक्रवार शाम को पूजा करके मंदिर का गेट बंद कर दिया गया था. रात के समय अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे के रास्ते से दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया.

इसके बाद मंदिर में रखी पांच छोटी दान पेटियों का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली. इसके अलावा चोर मंदिर से तीन बड़ी दान पेटी भी अपने साथ उठा ले गए. चोरों ने मंदिर में प्रवेश द्वार पर लगे पांच सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस चोरी का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

महराजगंज जिले में बीते शुक्रवार देर रात को चोरों ने दुर्गा मंदिर का दानपात्र चोरी कर लिया. सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर लेहड़ा में दान पात्र चोरी हो गया है. इस संबंध में मंदिर के पुजारियों सहित अन्य लोगों से जानकारी ली गई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से भी आरोपियों की पहचान कर रही है.

चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए शातिर मंदिर के पीछे वाले नाले से होकर आए थे. मंदिर तक पहुंचने के लिए नाव द्वारा नाले को पार किया गया था. चोरी के लिए इस्तेमाल की गई नाव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह नाव मंदिर से लगभग पांच सौ मीटर दूर सड़क के किनारे मिली है. पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तारी कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details