उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित युवक पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने और घूम-घूम कर संक्रमण फैलाने का आरोप है. पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : May 4, 2020, 10:44 PM IST

Updated : May 4, 2020, 11:06 PM IST

महराजगंज: जिले में सार्वजनिक स्थानों पर घूमकर कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में पनियरा पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसके भाई और बहनोई के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बीते 26 अप्रैल को पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुरा गांव का एक व्यक्ति अपने भाई के साथ ट्रक में मास्क लादकर गोरखपुर आया. जहां उसकी तबीयत खराब होने पर उसका बहनोई अपनी बाइक पर बैठा कर उसको रतनपुराव गांव छोड़ कर चला गया. छोटा भाई मास्क लदा ट्रक बिहार के रास्ते सिलीगुड़ी लेकर चला गया.

गांव आने पर उसकी तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची स्वास्थ टीम ने कोरोना का लक्षण देख उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अस्पताल में आइसोलेट कर जांच के लिए नमूना भेज दिया. 29 अप्रैल को देर रात कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ पूरे जिले में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन समय पूरा, लेकिन घर जाने का सपना अभी भी है अधूरा

पनियरा थानाधय्क्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर घूमकर कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसके भाई और उसके बहनोई के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 4, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details