उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पानी छोड़े जाने से ओवरफ्लो हुई नहर, सड़क पर बह रहा पानी - नहर ओवरफ्लो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नहर के ओवरफ्लो हो जाने के कारण नहर का पानी खेतों में जाने के बजाय सड़कों पर आ रहा है. इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

महराजगंज में पानी छोड़े जाने से ओवरफ्लो हुई नहर
महराजगंज में पानी छोड़े जाने से ओवरफ्लो हुई नहर

By

Published : Jun 30, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:42 PM IST

महराजगंज: जिले की विभिन्न नहरों का बिना सफाई कराए पानी छोड़े जाने से नहर का पानी खेतों में पहुंचने के बजाए ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है, जिसे लेकर राहगीर और किसान परेशान हैं.

जिले की पनियरा ब्लाक के ग्रामसभा सोहरौना तिवारी के पास नहर की सफाई न होने से नहर सिल्ट और झाड़ियों से पटा हुआ है. वहीं नहर में पानी छोड़ दिए जाने से नहर का पानी खेतों तक पहुंचने के बजाय ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. नहर का पानी सड़क पर बहने से गांव के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास बने पुल को नहर की सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग के द्वारा तोड़ दिया गया है. इसके बावजूद इस नहर की न तो सफाई कराई गई और न ही पुल का निर्माण कराया गया. इसी तरह से पनियरा- रजौड़ा माइनर की बिना सफाई के पानी छोड़ दिया गया है. लेकिन आज तक हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंचा, जिसे लेकर क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं .

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details