महराजगंजः नशे का आदी एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन की उसी के दुपट्टे से गला कस कर हत्या कर दी. आरोपी भाई बहन की हत्या कर फरार हो गया. घटना जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापार गांव की है.
इस घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई. गांव की महिलाएं और बुजुर्ग सभी युवक को कोसते नजर आए. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की आदी था और मां से खेत अपने नाम करने के लिए लड़ाई करता था. इसी बात के विरोध के बाद 5 बहनों का इकलौता भाई अपनी बहन का हत्यारा बन गया.
महराजगंजः भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट - महराजगंज समाचार
यूपी के महराजगंज जिले में सोमवार को एक भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि भाई घर की जमीन अपने नाम कराना चाहता था, जिसका बहन विरोध कर रही थी.
दो सप्ताह बाद जो बहन अपने इकलौते भाई के कलाई में राखी बांधने का सपना संजो रही थी, उसी भाई ने अपनी बहन का हत्यारा बन गया. नशे का आदी भाई बाप के मरने के बाद खेत अपने नाम कराने के लिए मां पर दबाव बना रहा था, जिसका विरोध आरोपी की बहन किया करती थी.
सोमवार को भी कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद आग बबूला हुआ आरोपी भाई ने बहन की उसी के दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ अशोक मिश्रा ने कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. विधिक कार्रवाई की जा रही है.