महाराजगंजःजनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में द्वारपूजा के बाद जयमाला के वक्त दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इतना सुनते ही शादी के पंडाल में हड़कंप मच गया. जो जहां था-वहीं रूक गया. घरवाले व रिश्तेदारों ने दुल्हन को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह तैयार नहीं हुई. इसके बाद बारात वहां से वापस लौट आई.
जयमाल में सांवला दूल्हा देख भड़की दुल्हन, शादी से किया इनकार - जयमाल में सांवला दुल्हा
महाराजगंज जनपद में जयमाल में सांवला दुल्हा (Sanwla Dulha in Jaimal in Maharajgan) देखकर दूल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बारात बिना शादी के वापस चली गई.
बता दें कि मामला पनियरा थाना (Paniyara Police Station) क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गुरुवार की रात धूमधाम से एक बारात गांव में पहुंची थी. बारातियों का स्वागत-सत्कार करने के बाद नाश्ता-भोजन कराने का दौर शुरू हुआ. इसी दौरान जयमाला का कार्यक्रम में दूल्हा बैठा और फिर बाद में दुल्हन लाई गई. लेकिन जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे का चेहरा देखा, वह तुरंत मंडप से उतरकर घर में जाकर शादी से मना कर दिया. दुल्हन ने कहा कि वह सांवले दुल्हे से शादी नहीं करेगी. मामला बिगड़ता देख गांव के लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन दुल्हन ने बात नहीं बनी. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे व अगुआ सहित प्रमुख लोगों को मुजुरी चौकी लेकर आई. जहां शुक्रवार की सुबह पंचायत के दौरान मामले में सुलह-समझौता होने की बात कही जा रही है. हालांकि एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें-पांच तरह के स्मार्ट कार्ड जारी करेगा रोडवेज, टिकट काउंटर पर होगी रीचार्ज की सुविधा