उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: घर के सामने खेल रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत - निपानिया गांव

महराजगंज के निपनिया गांव के खजुरा टोला निवासी विष्णु साहनी का बेटा विवेक साहनी दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी मिट्टी गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक विवेक साहानी.
मृतक विवेक साहनी.

By

Published : May 7, 2020, 8:24 AM IST

महराजगंजः परसामलिक थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में अपने घर के सामने खेल रहे एक मासूम को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया. जिससे मासूम की मौके पर ही मोत हो गई. वहीं, घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया. हालांकि, बाद में आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

निपनिया गांव के खजुरा टोला निवासी विष्णु साहनी का बेटा विवेक साहनी (9 वर्ष), अवधेश के दरवाजे पर दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी वो मिट्टी गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया. जिससे विवेक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि वो दो भाइयों में बड़ा था और गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था. वहीं, परसा मलिक थानाध्यक्ष विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक रामनाथ गुप्ता खुद ट्रैक्टर चला रहा था. मृतक मासूम के पिता विष्णु की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details