महाराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के सामने रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने व्यक्ति को बचाया और पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता की तबियत अचानक बिगड़ने गई. जिसके बाद नजदीकी सरकारी अस्पताल में युवक का इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक उदयभान सिंह नवीगंज का बीजेपी का बूथ अध्यक्ष है. उसने नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी. जिसके बाद उसको शिकायत वापस लेने और जान से मारने की धमकी मिलने लगी. जिसपर उदयभान सिंह ने यह खौफनाक कदम उठाया. जिसके बाद इलाके में सनसनी में फैल गई. उदयभान सिंह की थाने में तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में पुलिस उन्हे पीएचसी पनियरा लेकर गई. जहां इलाज के बाद पुलिस वापस थाने ले आई.