महराजगंज:जिले में प्राक्कलन समिति के सभापति और पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि लॉकडाउन में कोई नागरिक भूखा नहीं रहेगा. इसको लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की पूरी सहायता कर रही हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह. भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन नियमों का हम सभी को अनुपालन करना होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण से पनियरा विधानसभा के नागरिकों को बचाने के लिए विधान मंडल क्षेत्रीय विकास निधि से मास्क और सैनिटाइजर समेत 20 लाख रुपये जिलाधिकारी को अवमुक्त करने का आदेश पत्र दिया गया है.
सभी लोग लॉकडाउन नियमों का अनुपालन करें
भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन नियमों का अनुपालन करें. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने जनहित में बजट पेश किया है. अप्रैल के पहले सप्ताह में दो-तीन दिन के अंदर 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' से किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा आ जाएगा. मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार जनता के हित के लिए चिंता कर रही है और तमाम योजनाएं चला रही है.
पनियरा क्षेत्र की जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विधान मंडल क्षेत्रीय विकास निधि से मास्क, सैनिटाइजर और अन्य उपकरण जो भी आवश्यक हैं, उनकी व्यवस्था करने के लिए 20 लाख रुपये अवमुक्त करने का जिलाधिकारी को आदेश दिया गया है.
-ज्ञानेन्द्र सिंह, भाजपा विधायक