महराजगंज:लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानी की अंतिम चरण के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है. जिले से वर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार पंकज चौधरी समर्थकों के साथ अपना पर्चा दाखिल किया. भाजपा उम्मीदवार पंकज चौधरी के नामांकन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला और पूर्व भाजपा अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन - महराजगंज न्यूज
महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर पूरे देश में चुनाव लड़ रही है.
भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन.
लोकसभा के आखिरी यानी कि सातवें चरण के लिए मतदान की तारीख 19 मई है. जिले की लोकसभा सीट के पिछले कई रिकॉर्ड पर भाजपा का पलड़ा भारी रहा है. भाजपा के उम्मीदवार पंकज चौधरी के खाते में चार जीत दर्ज है.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हम लोग पिछली बार से एक सीट ज्यादा यानि 74 सीट जीतेगें और उन्होंने कहा कि पूरे देश में तीन सौ के पार सीटों पर अकेले भाजपा को जीत मिलेगी.